12वीं पास के लिए SSC ने निकाली वैकेंसी, ऐसे करें जल्दी आवेदन, जानें अंतिम डेट
Staff Selection Commission Recruitment 2020 : यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2020) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकालने का काम किया है. आयोग की ओर से इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. यदि आप इन पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपको जरूरी योग्यता पूरी करनी होगी. आपको 15 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
जानें वैकेंसी की मुख्य बातें
-परीक्षा का नाम एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2020 (SSC CHSL Exam 2020) है.
-एलडीसी, जेएसए, पीए, एसए और डीईओ के पद पर वेकेंसी निकली है.
-खाली सीटों की संख्या की बात करें तो अभी निर्दिष्ट नहीं, बाद में वेबसाइट पर अपलोड करने का काम आयोग की ओर से किया जाएगा.
-12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं.
-पे स्केल - 29,200-92,300 रुपये तक प्रति माहीने
-नौकरी करने के स्थान की बात करें तो इसमें आपको संपूर्ण भारत में कहीं भी भेजा जा सकता है.
उम्रसीमा की बात: 18 से 27 साल के बीच आपकी उम्र होनी चाहिए. (उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2021 से किया जाएगा और आरक्षण नियमों के मुताबिक अधिकतम उम्रसीमा में छूट देने का
काम आयोग करेगा.)
एप्लीकेशन फीस : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने की आवश्यकता होगी. फीस पेमेंट उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग या चालान के माध्यम से कर सकते हैं. एससी, एसटी, महिला और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवार को फीस जमा करने की जरूरत नहीं होगी.
ऐसे करें अप्लाई: कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा में आप अप्लाई सिर्फ ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाएं और एप्लीकेशन को जरूरी जानकारी और अटैचमेंट्स के साथ भरकर सबमिट कर दें. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले क्रॉसचेक करना कतई ना भूलें.
: नवोदय विद्यालय ने शिक्षक व अन्य पदों पर निकाली नियुक्ति, यहां पढ़ें आवेदन से जुड़ी जानकारी
-ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत 6 नवंबर 2020 को होगी.
-ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2020 है.
-ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2020 है.
-ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख और समय 19 दिसंबर को 23 बजकर 30 मिनट तक है.
-चालान से फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 है.
पेपर-1 एग्जाम की तारीख - 12 से 27 अप्रैल 2021 : वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसमें पहले चरण का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड रखा गया है.
नोट: अप्लाई करते समय स्कैन किया हुआ सिर्फ तीन महीने पहले तक का कलर पासपोर्ट फोटो अपलोड करने का काम करें.
No comments:
Post a Comment